PM Modi Eid Gift News : रमजान का महीना चल रहा हैं और ईद आने वाली वाली है। ऐसे में बीजेपी ने ईद से पहले मुस्लिमों के लिए एक बड़ा ऐलन किया। इस ऐलान ने हर किसी को चौका दिया हैं यानि ईद के मौके पर 32 लाख मुस्लिमो को ईदी देने का ऐलान किया। बीजेपी ईद के मौके पर मुस्लिम परिवारों को मोदी कैंपेन के तहत किट दे रही हैं। पीएम मोदी की इस किट में कपड़े, खाने-पीने के सामान आदि मौजूद हैं। वहीं पीएम मोदी के इस कैंपेन से हिंदू-मुस्लिमों के नाम पर राजनीति करने वाले विपक्ष को तगड़ा झटका लगा है।
ईद पर सौगात-ए-मोदी
केंद्र सरकार ने मुस्लिमों को रिझाने के लिए एक और प्लान बनाया है। जिसे सौगात-ए-मोदी का नाम दिया गया है। दिल्ली से इस योजना का मंगलवार, 25 मार्च से शुभारंभ कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस योजना के पीछे बीजेपी की ये कोशिश है कि वो मुस्लिमों से जुड़ सकें. इसीलिए बीजेपी का प्लान है कि पार्टी के 32 हजार पदाधिकारी, 32 हजार मस्जिदों में 32 लाख गरीब मुसलमानों को सौगात-ए- मोदी देंगे। जिसके बाद सौगात-ए-मोदी पर महाभारत छिड़ गई है, कोई इसे मुसलमानों के साथ छल बता रहा है तो कोई इसे चुनावी दांव बता रहा है।
कैंपेन पर विपक्षी दलों ने साधा निशाना
अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई नेता बीजेपी की इस योजना पर बिफरे हुए हैं। टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने तो इस योजना को मुसलमानों के साथ मजाक बताया है। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी ने ये दांव चला है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की इस कैंपेन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “हमने पहले भी देखा है। बीजेपी के लोग सम्मान के साथ त्योहार मनाना चाहते हैं, तो सारे धर्मों के त्योहार मनाएं। अच्छी बात है कि वह त्योहार मनाने लगे हैं। बीजेपी वोट के लिए कुछ भी कर सकती है। बीजेपी वाले अब सूफी गाने भी एंजॉय करते हैं।”
वहीं आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी को हर जगह अपनी तस्वीर छपवाने की आदत है। डेथ सर्टिफिकेट को छोड़कर हर जगह पर अपनी तस्वीर छपवा चुके हैं। सौगात बोलने से पहले आपको भी दुख होना चाहिए। यह राजतंत्र नहीं है, लोकतंत्र है। अगर अपने आप को बादशाह समझने लगे हैं। मैं ही कहूं ? ऐसा लग रहा है दिल्ली में सरकार नहीं,सल्तनत चला रहे हैं।”
सपा सांसद अफजाल अंसारी का कहना है कि “बिहार में चुनाव है। इसलिए सब कुछ हो रहा है। मुसलमान के लिए बीजेपी का कुछ कर सकती है। तो वह इंसाफ करें। उनका हक दिलाए। यही सबसे बड़ी सौगात होगी।” टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने भी सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि “मगरमच्छ का मुंह देखा है कभी, मगरमच्छ का मुंह देखो तो ऐसा लग रहा है हंस रहे हैं। लेकिन उसके पास जाओ तो काट लेता है। इनके पास कुछ भी नहीं है दिखाने के लिए, इसलिए अब “सौगात ए मोदी” लेकर आए हैं।”
विपक्ष ने बीजेपी को बताया एंटी मुस्लिम
अब ऐसे में अगर मुस्लिम वोटर्स बीजेपी को वोट नहीं करता हैं और फिर भी बीजेपी ये कम्पैन चला रही हैं तो पीएम मोदी इसके जरिए यह मेसैज दे रहे हैं कि अगर वो सबका साथ सबका विकास की बात करते तो ये सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं है, ये सब जाति धर्म के लिए है। क्योकि अगर देखा जाए जो भी योजनाएं है। चाहे वो आयुष्मान भारत योजना हो या प्रधानमंत्री आवास योजना हो उसमें मुस्लिम ज्यादा लाभार्थी है। क्योकिं CAA हो WAQF बिल हो उसे लेकर एक छवि बनाई गई है कि बीजेपी और पीएम मोदी एंटी मुस्लिम हैं।