Saurabh Rajput Murder Case : उत्तर-प्रदेश के मेरठ के सौरभ हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे देखने को मिल रहे हैं। इस बीच एक और खुलासा हुआ, इसे सुन सब कोई हैरान रह गया है। सौरभ के पैसे का राज अब काफी ज्यादा गहराता जा रहा है। सौरभ लंदन में काम करता था। उसकी सैलेरी अच्छी-खासी होने के बावजूद वह आर्थिक रूप से भी टूट गया था। यही वजह थी कि अच्छी सैलेरी होने के बावजूद वह अपने दोस्तों से पैसे लिया करता था। इस बात का खुलासा उसके दोस्त ने किया है। सौरभ के दोस्त का कहना है कि “हम लोगों ने कई बार पैसों को लेकर सौरभ की मदद की थी।” दावा यह भी किया जा रहा है कि सौरभ लंदन से 80-90 लाख रुपये लाया था।
मुस्कान की मां ने किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक, लंदन से सौरभ केवल मुस्कान को ही नहीं बल्कि उसके परिवार के लिए भी पैसे भेजा करता था। अब इस मामले पर मुस्कान की मां ने सफाई दी है। मुस्कान की मां ने इस पर कहा कि “मेरे अकाउंट या मेरे पति के अकाउंट में कोई पैसे नहीं आए हैं। वह मेरे बेटे जैसा था। बेटे के अकाउंट में सौरभ ने जरूर एक लाख भेजे था। सौरभ ने हमसे कई बार हमारा अकाउंट नंबर मांगा था। वह कह रहा था कि मैं कैश पैसे लेकर नहीं आ सकता। क्योंकि मेरा एक दोस्त 10 लाख रुपए लेकर आ रहा था तो उसका कैश जब्त हो गया था।” फिर मैंने अकाउंट नंबर तो दिया,लेकिन उसमें किसी तरह के कोई पैसे नहीं आये। इसके बाद उसने बेटे से बात की तो उसने अपना अकाउंट नंबर भेजा. उसमें 100000 लाख रुपये आए थे। जिस दिन सौरभ लंदन से आया था तो उसने 40000 रुपये ले लिए थे। फिर बीच में 20000 रुपये लिया था जब मेरी बेटी उसका मोबाइल लेकर घूम रही थी, तब उसने मैसेज किया था कि मुस्कान के अकाउंट में पैसे डाल दो। हमने 40000 रुपये अकाउंट में डालें थे।
मुस्कान की मां कविता ने कहा कि “हमारी आर्थिक स्तिथि बिल्कुल ठीक है। मेरे पति गोल्ड के कारीगर हैं। वह 13-14 साल की उम्र से कम कर रहे हैं। अगर सौरभ 80-90 लाख लाया था तो वह छोटे से कमरे में क्यों रह रहा था। अगर इतना पैसा था तो वह बड़ा करता होगा। लेकिन अब पता लग रहा है कि वह बेकरी में काम करता था। वह हमें अपना मम्मी-पापा मानता था, इसलिए हमारे अकाउंट में पैसे डाले थे।”
“सौरभ के पैसों से प्यार करती थी मुस्कान” – दोस्त
सौरभ के दोस्त ने बताया कि “मुझे ड्राइव करते वक्त अचानक हत्याकांड के बारे में पता चला। मैं बहुत घबरा गया और मुझे तो भरोसा ही नहीं हुआ कि इतनी बड़ी हैवानियत हो सकती है। मुस्कान और सौरभ की एक-दुसरे से मुलाक़ात शादी से एक साल पहले हुई थी। मुस्कान इतनी सुंदर थी कि सौरभ उसके पीछे था। लेकिन मुस्कान को सौरभ के पैसों से प्यार था। वो उसके परिवार को भी ठीक से नहीं रख पाई। मुस्कान अक्सर सौरभ के बड़े भाई और मां से लड़ाई करती थी। सौरभ फाइनेंशियली टूट चुका था। म दोस्त लोग उसको बहुत बार पैसे से हेल्प करते थे।