PM Modi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार, 26 मई से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद वह पहली बार गुजरात जा रहे हैं। पीएम मोदी सबसे पहले वडोदरा, दोपहर 2 बजे भुज और शाम 6:30 बजे अहमदाबाद में पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम इस दौरे पर करीब 82,950 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
रोड शो में उमड़ी भीड़
पीएम मोदी आज गुजरात के सड़कों पर रोड़ शो कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए भव्य स्वागत की तैयारी की गई। पीएम मोदी को देखने के लिए रोड़ शो के दौरान सड़को पर लोगों की भीड़ लबालब दिखी। कई जगहों पर महिलाएं पीएम मोदी का ऑपरेशन सिंदूर के लिए धन्यवाद भी कर रही हैं। रोड़ शो के दौरान कई स्टेज सजाए गए, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने को मिली।
पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत
बता दें कि वडोदरा के बाद पीएम मोदी दाहोद, कच्छ, अहमदाबाद और फिर गांधीनगर जाने वाले हैं। पीएम मोदी के दौरे पर ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना और फाइटर जेट के बड़े- बड़े कटआउट लगे हुए हैं। पीएम मोदी 2 दिनों तक गुजरात के दौरे पर रहने वाले हैं। पीएम मोदी का यह दौरा और रोड शो काफी अहम माना जा रहा है। यही कारण है कि यहां विशेष तैयारियां की गई। पीएम मोदी के स्वागत में होर्डिंग में फाइटर जेट, भारतीय उपकरण और सेना की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी हुई हैं।
रोड-शो का फोकस ऑपरेशन सिंदूर
पीएम मोदी के रोड-शो का फोकस ऑपरेशन सिंदूर पर ही है। शहर के हर नेताओं के पोस्टरों से ज्यादा ऑपरेशन सिंदूर के बैनर, पोस्टर, कटआउट लगाए गए हैं। साथ ही ब्रह्मोस मिसाइल, राफेल फाइटर, जेट का कई प्रतिकृतियां भी रखी गईं हैं। महिलाओं को पीएम के स्वागत के लिए लाल साड़ी और विवाहित महिलाओं को मांग में सिंदूर के साथ उपस्थित रहने के लिए अनुरोध किया गया था।
3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात को करीब 80 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने वहां पहुंचे हैं। वह गुजरात को देश का पहला 9000 हॉर्स पावर के रेल इंजन को समर्पित करेंगे। इसके अलावा 181 करोड़ रुपए की लागत वाली चार जूठ सुधारना पानी पूर्वा योजना का भी उद्घाटन किया जाएगा। पीएम मोदी गुजरात दौरे पर 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।