Lalu Yadav on Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार हमेशा से ही राजनीति के साथ-साथ विवादों से भी घिरा रहा है। अब एक बार फिर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की वजह से यह परिवार सुर्खियों में है। 25 मई 2025 को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए तेज प्रताप को न सिर्फ पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, बल्कि उन्हें सार्वजनिक रूप से परिवार से भी अलग कर दिया। यह कठोर कदम तेज प्रताप यादव के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से किए गए एक पोस्ट के बाद उठाया गया। उस पोस्ट में तेज प्रताप एक युवती अनुष्का यादव के साथ नजर आ रहे थे और दावा किया गया था कि वे पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं।
लालू ने तेज प्रताप को किया परिवार से बेदखल
पोस्ट वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई और तेज प्रताप के चाल-चलन को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे। इस समय तेजप्रताप के केस फिलहाल कोर्ट में है, तलाक अभी हुआ नहीं है। हालांकि कुछ देर बाद तेजप्रताप ने पोस्ट डिलीट कर दिया। बाद में प्रताप ने सफाई दी कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और यह पोस्ट उन्हें व उनके परिवार को बदनाम करने के इरादे से किया गया। लेकिन लालू यादव ने इसे ‘गैर-जिम्मेदाराना और नैतिकता के खिलाफ आचरण’ कारर दिया और उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया।
लालू यादव ने किया पोस्ट
पिता लालू ने लालू यादव ने सख्त कदम उठाते हुए तेज प्रताप को पार्टी से निकाला बल्कि परिवार से भी बेदखल कर दिया है। लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।”
उन्होंने आगे लिखा कि “अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।”
तेजस्वी यादव ने जताई सहमति
इस पर तेजस्वी यादव ने भी पिता के साथ सहमती जताई है। उन्होंने कहा कि “राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग होता है, वह बड़े हैं उन्हें निर्णय लेने का पूरा अधिकार है। बाकी लालू प्रसाद यादव ने अपनी भावनाएं लोगों को बता दी हैं।” तेज प्रताप को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। भाजपा कह रही है कि आरजेडी के भीतर की कलह सामने आ गई है। तो जेडीयू सवाल कर रही है कि तेज प्रताप यादव की पहली पत्नी ऐश्वर्या को जब घर से निकाला गया था तब लालू प्रसाद यादव