Mann Ki Baat News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार, 25 मई को अपने रेडियो शो ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों से बातचीत की। मन की बात कार्यक्रम का आज 122वां एपिसोड था। इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
मन की बात के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया उसने हर हिंदुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।”
#maankibaat | मन की बात का 122वां एपिसोड
➡️ पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम@PMOIndia #MannKiBaat #OperationSindoor #jtv #jantantratv #hindinews #breakingnews #latestnews #trending #trending pic.twitter.com/EPryXRG0EN
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 25, 2025
“संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है।”
“आतंक के अड्डों को तबाह किया”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और इसमें शामिल थी भारत में बने हथियारों, उपकरणों और टेक्नोलॉजी की ताकत। उसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी था। इस अभियान के बाद पूरे देश में वोकल फॉर लोकल को लेकर नई ऊर्जा दिख रही है।”
10वीं और 12वीं के नतीजो पर बोले पीएम मोदी
10वीं और 12वीं के नतीजो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे जानकर बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे। 95% नतीजों के साथ यह जिला 10वीं के नतीजों में टॉप पर रहा। जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है।”
पांच सालों में बढ़ी गिर में शेरों की आबादी
प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में गुजरात के गिर शेरों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि, “पिछले 5 साल में गुजरात के गिर में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर 891 हो गई है। शेरों की ये संख्या बहुत उत्साहजनक है। 11 जिलों में 35 हज़ार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में शेरों की जनगणना की गई, जिसके लिए टीमों ने 24 घंटे इन इलाकों की निगरानी की। कुछ दशक पहले गिर में स्थिति बहुत चुनौतीपूर्ण थी लेकिन वहां के लोगों ने मिलकर बदलाव का बीड़ा उठाया। वहां नवीनतम तकनीक के साथ-साथ वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाया गया।”















