PM Modi In RSS Headquarters: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 30 मार्च रविवार को नागपुर पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस खास मौके पर RSS प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ मौजूद थे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने स्मृति मंदिर में संघ के पुराने कार्यकताओं से मिलकर अपने पुराने दिन को याद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए सौभाग्य का दिन,नववर्ष पर यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
पीएम हेडगेवार-गोलवरकर को याद
प्रधानमंत्री मोदी ने आज ही बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को दीक्षाभूमि में श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां 1956 में उन्होंने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। नागपुर दौरे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।
#BreakingNews | नागपुर में संघ के स्मृति मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
➡️ RSS के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी@BJP4India @PMOIndia @narendramodi #RSS #BJP #Nagpur #PMModi #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/bqmD2RLXWc
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 30, 2025
कई परियोजनाओं का करेंगे उद्दघाटन
प्रधानमंत्री मोदी आज नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखने वाले हैं। यह सेंटर माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर का भी शिलान्यास करेंगे। इसमें 250 बेड, 14 ओपीडी सेंटर और 14 आधुनिक ऑपरेशन थिएटर होंगे। यहां सभी के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जिसमें RSS, अंबेडकर स्मारक और रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं शामिल हैं।
संघ के द्वार पहुंचे पीएम मोदी
इस दौरान पीेएम मोदी ने स्मृति मंदिर की विजिटर बूक में एक संदेश लिखा और साथ ही उस पर हस्ताक्षर भी किए। उन्होंने बुक पर लिखा “परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरूजी को शत्-शत् नमन। उनकी स्मृतियों को संजोने, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। संघ के दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है. हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे।”
वहीं RSS ने पीएम मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बताया है। RSS विचारक आशुतोष अडोनी ने कहा कि “वह एक स्वयंसेवक देश का प्रधानमंत्री है और वह यहां आ रहे हैं। इसीलिए यह ऐतिहासिक दौरा है।”