Rising North-East Investors Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार, 23 मई को नई दिल्ली के भारत-मंडपम में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट की शुरूआत की। राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का उद्देश्य निवेशकों व पॉलिसी मेकर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है। साथ ही टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी, एग्री-फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, हैंडीक्राफ्ट जैसे मुख्य फोकस सेक्टर्स में निवेश को बढ़ाना है।
अडानी ग्रुप ने किया बड़ा निवेश
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने समिट में कहा कि ग्रुप लगातार नॉर्थ ईस्ट में निवेश कर रहा है। उन्होंने यहां पर एक बड़े निवेश की घोषणा की है। उनका ग्रुप पूर्वोत्तर राज्यों में 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा। अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने कहा, “पिछले एक दशक में, नॉर्थ-ईस्ट की पहाड़ियों और घाटियों में, भारत की विकास कहानी में एक नया अध्याय सामने आ रहा है। विविधता, लचीलापन और अप्रयुक्त क्षमता में निहित एक कहानी। इस उत्थान के पीछे एक ऐसे नेता का विजन है जो सीमाओं को नहीं, केवल शुरुआत को मानता है। प्रधानमंत्री जी, जब आपने कहा कि एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट तो आपने पूर्वोत्तर को जगाने का काम किया…”
#BreakingNews | ‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन
➡️ “लंबे समय तक नॉर्थ-ईस्ट अभाव में रहा लेकिन अब नॉर्थ-ईस्ट लैंड ऑफ अपॉर्चुनिटीज बन रहा है…” – पीएम मोदी@PMOIndia @narendramodi @BJP4India #RisingNorthEastInvestorsSummit #PMModi #BJP #Jantantratv #HindiNews… pic.twitter.com/EXzbLbk2wq
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 23, 2025
नरेंद्र मोदी ने समझाया EAST का असली मतलब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ को संबोधित करते हुए कहा, “आज जब मैं राइजिंग नॉर्थ ईस्ट के इस भव्य मंच पर हूं तो मन में गर्व है, आत्मीयता है और अपनापन है और सबसे बड़ी बात है, भविष्य को लेकर अपार विश्वास है। अभी कुछ ही महीने पहले यहां भारत मंडपम में हमने अष्टलक्ष्मी महोत्सव मनाया था। आज हम यहां नॉर्थ ईस्ट में निवेश का उत्सव मना रहे हैं। यहां इतनी बड़ी संख्या में इंडस्ट्री लीडर्स आए हैं। यह दिखाता है कि नॉर्थ ईस्ट को लेकर सभी में उत्साह है, उमंग है और नए-नए सपने हैं। मैं सभी मंत्रालयों और सभी राज्यों की सरकारों को इस काम के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आपके प्रयासों से वहां निवेश के लिए शानदार माहौल बना है।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “विकसित भारत के निर्माण के लिए पूर्वी भारत का विकसित होना बहुत जरूरी है। नॉर्थ ईस्ट पूर्वी भारत का सबसे अहम अंग है। हमारे लिए ‘EAST’ का मतलब सिर्फ एक दिशा नहीं है। हमारे लिए EAST का मतलब है, ‘एम्पावर, एक्ट, स्ट्रैंथ और ट्रांस्फॉर्म’। पूर्वी भारत के लिए यही हमारी सरकार की नीति है।”
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर मुकेश अंबानी ने PM मोदी को सराहा
➡️ उन्होंने कहा, “मैं ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के लिए PM मोदी को सैल्यूट करता हूं”@PMOIndia @_MukeshAmbani #RisingNortheast #operation_sindoor #LatestNews #breakingnews #HindiNews #jantantratv #JTV pic.twitter.com/2MRQG9oFMX
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 23, 2025
मुकेश अंबानी ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ
‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, “मैं ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाम करता हूं। यह सफलता उनके दृढ़ संकल्प और हमारे सशस्त्र बलों की बेजोड़ बहादुरी का एक शानदार प्रमाण है।”