PM Modi in Vantara News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात (Gujarat) में वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा का उद्घाटन किया। साथ ही इस दौरान उन्होंने वनतारा की अलग-अलग सुविधाओं का निरीक्षण किया। बता दें कि गुजरात में बना वनतारा संरक्षण केंद्र बचाए गए जानवरों का घर है। इसमें दो हजार से अधिक प्रजातियों और डेढ़ लाख से अधिक जानवर मौजूद हैं।
पीएम मोदी ने ‘वनतारा’ का किया उद्घाटन
इस दौरान प्रधानमंत्री ने वनतारा संरक्षण केंद्र की बेहतरीन पशु चिकित्सा सुविधाओं और दुर्लभ प्रजातियों की बड़ी ही दिलचस्पी के साथ जानकारी ली। साथ ही यहां उन्होंने जानवरों की सर्जरी होते हुए भी देखी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने शेर, बाघ, जिराफ, हाथी और तोते समेत कई जानवरों के साथ खूब सारा वक्त गुजारा।
पीएम मोदी ने शेर के बच्चों को पिलाया दूध
यहां पीएम मोदी ने अलग-अलग प्रजाति के शेर के बच्चों को दूध भी पिलाया। इनमें एशियाई शावक, सफेद शेर, काराकल शावक और क्लाउडेड तेंदुए के शावक शामिल थे। बता दें कि काराकल शेर कभी भारत में काफी संख्या में थे, लेकिन अब दुर्लभ होते जा रहे हैं।वनतारा में काराकल शेरों के प्रजनन के बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है।
PM मोदी ने MIR रूम का किया दौरा
पीएम मोदी ने वनतारा के अस्पताल में एमआरआई रूम का दौरा किया। यहां उन्होंने एक एशियाई शेर का एमआरआई होते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन थियेटर का भी दौरा किया। यहां एक तेंदुए की सर्जरी की जा रही थी। इसे हाईवे पर किसी कार ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद इसे वनतारा लाया गया था। वनतारा में ज्यादातार एशियाई शेर, हिम तेंदुआ, एक सींग वाला गैंडा आदि को संरक्षण किया जाता है।
जानवरों के साथ बिताया वक्त
वनतारा में प्रधानमंत्री मोदी ने जानवरों के साथ काफी वक्त बिताया। यहां वह गोल्डन टाइगर, 4 स्नो टाइगर्स के साथ भी बैठे। पीएम मोदी ने चिंपैंजी, ओरंगुटान, एक दरियाई घोड़े, दो सिर वाला अनोखा सांप, दो सिर वाला कछुआ, टैपिर, रेस्क्यू किए गए तेंदुए के शावक, विशालकाय ऊदबिलाव, बोंगो और सील भी देखें।