PM Modi Bageshwar Dham News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज पहली बार धीरेंद्र शास्त्री (dhirendra krishna shastri) के बागेश्वर धाम में जा रहे हैं। यहां पीएम मोदी बागेश्वर बालाजी (Bageshwar Dham) के दर्शन के बाद बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा बनाए जाने वाले कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे।
पहली बार बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छतरपुर (Chhattarpur) 2 बजे पहुंचने वाले हैं। इसके बाद वह 2 बजकर 10 मिनट पर बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे। यहां पीएम मोदी का धूम धाम से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संबोधन करेंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) और फिर पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे। संबोधन के बाद पीएम मोदी कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे।
सुरक्षा की कड़े किए गए इंतजाम
बागेश्वर धाम से करीब 3 किमी की दूरी पर पीएम मोदी के उतरने के लिए तीन हेलीपेड बनाए गए हैं। साथ ही सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है। एसपीजी ने सारा कमांड अपने हाथों में ले लिया है। बागेश्वर धाम को चारों तरफ से पुलिस के जवानों ने घेर लिया है। बागेश्वर धाम पर 72 गजेटेड अधिकारी, 15 आईपीएस, 55 एएसपी-डीएसपी पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।
200 करोड़ के कैंसर अस्पताल की रखेंगे नींव
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार बागेश्वर धाम जा रहे हैं। यहां वह 200 करोड़ के खर्च से तैयार होने वाले कैंसर अस्पताल की नींव रखेंगे। पीएम मोदी का विमान पहले खजराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे, इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री करीब एक घंटे बागेश्वर धाम में रहेंगे।