PM Modi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार, 3 मार्ट को दो दिवसीय यात्रा के लिए थाईलैंड के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे। साथ ही छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सी लेंगे। इस सम्मेलन में भारत के साथ-साथ थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता भी शिरकत करने वाले हैं। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की मुलाकात नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और म्यांमार के सैन्य जुंटा नेता मिन आंग ह्लाइंग सहित कई अन्य नेताओं से भी होने वाली है।
पीएम मोदी थाईलैंड के लिए हुए रवाना
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “पीएम मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हो चुके हैँ। प्रधानमंत्री थाईलैंड की आधिकारिक यात्रा करेंगे और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह श्रीलंका की राजकीय यात्रा के लिए रवाना हो जाएंगे।”
PM @narendramodi emplanes for his visit to Thailand and Sri Lanka. pic.twitter.com/3Pb2Z21qrY
— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2025
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत
पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न और उनकी पत्नी रानी सुथिदा से भी मुलाकात करेंगे। मोदी और थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनावात्रा के साथ वाट फो का दौरा करेंगे जो थाईलैंड के शीर्ष छह मंदिरों में से एक है। यह जगह बुद्ध की विशाल प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। यह थाईलैंड में सार्वजनिक शिक्षा के लिए पहला केंद्र था।
BIMSTEC का मतलब क्या है?
BIMSTEC यानी Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation। यह बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल है। इस संगठन का हिस्सा बंगाल की खाड़ी से सटे सात देश हैं। जिनमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यामार, थाईलैंड शामिल है।