PM Modi Visit Sri-Lanka : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका पहुंच चुके हैं। वह यहां तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार, 4 मार्च को कोलंबो पहुंचे। यहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का विशेष स्वागत करने के लिए श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिस्सा और मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर सहित सभी स्वागत के लिए पहुंचे थे। भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने भारी बारिश के बावजूद शनिवार देर शाम प्रधानमंत्री मोदी का कोलंबो में खूब जोरों-शोरों से किया गया।
#BreakingNews | श्रीलंका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
➡️राष्ट्रपति दिसानायके संग वार्ता करेंगे पीएम मोदी
➡️दोनों देशों में अहम मुद्दों पर होगी चर्चा#ShriLanka #PMModi #ShriLankaVisit @MEAIndia@IndiainSL @MIB_India @PIB_India #PMModi #IndianCommunity #SriLankaVisit… pic.twitter.com/2a8IvG1F8I
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 5, 2025
पीएम मोदी पहुंचे श्रीलंका
पीएम मोदी बैंकाक की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद श्रीलंका की राजधानी पहुंचे हैं। बैंकाक में उन्होंने बिम्सटेक के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार, 5 मार्च को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। इस बैठक के बाद भारत और श्रीलंका द्वारा लगभग 10 क्षेत्रों को को लेकर सहमति की उम्मीद की जा रही है। इसमें रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटलीकरण के क्षेत्रों में बढ़ावा देना शामिल है।
पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने दो देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने एक बयान में कहा “हमारे पास ‘साझा भविष्य के लिए साझेदारी को बढ़ावा देने और दृष्टिकोण पर हुई प्रगति की समीक्षा करने के लिए आगे मार्गदर्शन प्रदान करने का अवसर होगा।”
#WATCH | श्रीलंका : पहुंचे PM मोदी को Guard of Honour दिया गया
➡️6 साल बाद श्रीलंका के दौरे पर पहुंचे हैं PM मोदी@IndiainSL @PBSC_Colombo #IndiaSriLanka #SriLanka @MEAIndia @PMOIndia @narendramodi #jantantratv pic.twitter.com/GTzYQbVRmd
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 5, 2025
7 समझौतों पर होगी चर्चा
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका यात्रा के दौरान के घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि रक्षा सहयोग पर समझौता समेत सात समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। लगभग 35 वर्ष पहले भारत द्वारा द्वीपीय राष्ट्र से भारतीय शांति सेना (आईपीकेएफ) को वापस बुलाए जाने से संबंधित कटु अध्याय को पीछे छोड़ देगा।