UP Kanpur News : उत्तर-प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई में एक सभा की थी। इस दौरान 7वीं की छात्रा शिवान्या कानपुर के सीएसए ग्राउंड में जनसभा में ‘ऑपरेशन सिदूंर’ पर एक पेंटिंग लेकर साथ आई थीं। इसी सभा के दौरान पीएण मोदी ने उन्हें अपने पास बुलाकर उनकी पेंटिंग की तारीफ की थी। साथ ही उन्होंने वादा किया था कि वह उसे पत्र लिखेंगे। वही अब पीएम मोदी ने छात्र से किया हुआ अपना वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने शिवान्या को चिट्ठी लिख दी है। पीएम ने अपनी चिट्ठी में छात्रा की पेंटिंग की जमकर तारीफ की है।
#BreakingNews | कानपुर : पीएम मोदी ने शिवन्या को भेजी चिट्ठी
➡️ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चित्र को लेकर की प्रशंसा
➡️ कानपुर की छात्रा को पत्र लिखकर की प्रशंसा@PMOIndia @BJP4India #OperationSindoor #PMModi #Kanpur #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/WlbaBGmimv
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 10, 2025
पीएम मोदी ने लिखी चिट्ठी
शिवन्या ने पीएम मोदी को दी थी पेंटिंग