America News : अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार, 7 जून को एक सख्त फैसला लिया। जिसके बाद इस फैसले पर विवाद शुरू हो गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने लॉस एंजिलिस में विरोध प्रदर्शनों को नियंत्रित करने के लिए कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के 2 हजार जवानों को तैनात करने का आदेश दिया है। हालांकि, इस फैसले पर स्थानीय गवर्नर ने कड़ी आपत्ती जताई है।
अमेरिका की सड़को पर हुआ हंगामा
शनिवार को व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि “अराजकता को दूर करने के लिए नेशनल गार्ड को तैनात कर रहे हैं। जिसे वहां जानबूझकर पनपने के निर्देश दिए गए हैं। वहां पर कल प्रवासियों के खिलाफ सख्ती के बाद दूसरे दिन बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया।”
रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने किया पोस्ट