Donald Trump News : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (9 अप्रैल) को फिर से ईरान को धमकी दी है। ट्रंप ने ईरान को परमाणु कार्यक्रम बंद करने को कहा है। अमेरिका ने साफतौर पर कहा “अगर ईरान ने अपना परमाणु कार्यक्रम बंद नहीं किया तो अमेरिका उस पर सैन्य कार्रवाई करेगा। इस तरह की किसी भी सैन्य कार्रवाई में इजरायल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।”
अमेरिका ने परमाणु कार्यक्रम बंद को कहा
बता दें कि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इन दिनों संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे पर हैं। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है। ट्रंप ने कहा कि ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति किसी भी तौर पर नहीं दी जा सकती है। अगर वह किसी भी तरह विकास प्रयासों को रोकने से इनकार करता है तो उनपर सैन्य कार्रवाई हो सकती है।
अमेरिका की ईरान को चेतावनी
अमेरिका और इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चेतावनी दी है। वह चाहते हैं कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं हो पाए। अमेरिका और इजरायल को संदेह है कि न्यूक्लियर प्रोग्राम की आड़ में ईरान, परमाणु हथियार तैयार कर सकता है। इजरायल का ईरान से खफा होने का एक बड़ा कारण हूती विद्रोही भी हैं।
ट्रंप ने दिया ईरान को प्रस्ताव
दरअसल हाल ही में ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए एक नए समझौते का प्रस्ताव अमेरिका की तरफ से दिया गया है। ट्रंप ने ईरान को सीधे बातचीत का प्रस्ताव दिया था, लेकिन ईरान ने अमेरिका से सीधे वार्ता का प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।