Iran-Israel Conflict NewsUpdate : इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष लगातार तेज होता जा रहा है। दोनों देश लगातार एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार, 19 जून 2025 को कहा कि “इजरायल ईरान के सभी परमाणु स्थलों पर हमला कर सकता है। वह इसके लिए ईरान के परमाणु स्थलों को निशाना बनाने में अंतर्राष्ट्रीय समर्थन का स्वागत करते हैं।”
नेतन्याहू ने किया ट्रंप का जिक्र
बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करेते हुए आगे कहा कि “ट्रंप वही करेंगे जो अमेरिका के लिए अच्छा होगा। मैं भी वही करूंगा जो इजरायल के लिए अच्छा होगा। इजरायल ईरान के साथ अपने युद्ध के माध्यम से दुनिया का चेहरा बदल रहा है।”
इजरायल के प्रधानमंत्री का बड़ा दावा
इजरायल के प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उन्होंने ईरान के आधे से ज्यादा मिसाइल लॉन्चर तबाह कर दिए हैं। नेतन्याहू ने सोरोका मेडिकल सेंटर के दौरे के वक्त कहा था कि “इजरायली हमले से कोई नहीं बच सकता है।” उनके इस बयान में साफ संकेत था कि वह ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को भी निशाना बना सकते हैं।
खामेनेई को बताया ‘मॉर्डन हिटलर’
इसके साथ ही इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने भी खामेनेई को मॉर्डन हिटलर बताया। उन्होंने उनके अस्तित्व को खत्म करने के बारे में कहा। उन्होंने कहा कि “ईरान में मौजूद तानाशाही शासन अब मानवता के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका है।
बता दें कि ईरान ने तेल अवीव और दक्षिणी इजरायल के क्षेत्रों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। इन हमलों में सैंकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है। इन हमलों के जवाब में इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए। इससे पहले इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला कर उनके कई टॉप कमांडर और वैज्ञानिकों को मौत के घाट उतार दिया था।