Arvind Kejriwal News : दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आज दिल्ली के कपूरथला हाउस में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, उनके मंत्रियों और राज्य के AAP विधायकों-सांसदों के साथ बैठक खत्म हो चुकी है। यह बैठक केजरीवाल ने पार्टी में आंतरिक असंतोष की चर्चा के बीच बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनावों पर चर्चा भी की जाएगी।
“हार-जीत होती रहती है” – भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बैठक खत्म होने पर कहा, “पंजाब से हमारे सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक यहां आए थे। हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आए थे। दिल्ली चुनाव में पंजाब के हमारे साथियों ने बहुत मेहनत की, इसलिए उन्होंने उनका धन्यवाद किया। पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में बहुत काम कर रही है, चाहे बिजली का क्षेत्र हो या शिक्षा का, हम वहां काम कर रहे हैं और हमें इसमें और भी तेजी लानी है। हार-जीत होती रहती है, हम दिल्ली की टीम के अनुभव का पंजाब में इस्तेमाल करेंगे… हमारी पार्टी अपने काम के लिए जानी जाती है, हम धर्म, गुंडागर्दी की राजनीति नहीं करते।आज हमारी दिल्ली और पंजाब की टीमों ने मिलकर फैसला किया है कि हम पंजाब को एक मॉडल बनाएंगे और देश को दिखाएंगे।”
“दिल्ली की हार को लेकर मंथन हुआ ” – कुलतार सिंह संधवान
पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर कहा, “पंजाब को सुशासन में, विकास में नेशनल लेवल का मॉडल बनाया जाएगा, उसके लिए आज चर्चा हुई। दिल्ली की हार को लेकर भी मंथन हुआ है। दिल्ली के लोगों ने AAP को नकारा नहीं है, लोगों ने AAP को विपक्ष में बैठाया है ताकि ये सरकार से लोगों के काम करवा सकें। सभी विधायक एकजुट हैं।”
हरपाल सिंह चीमा ने मीटिंग के बाद दिया बयान
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “दिल्ली के चुनाव के बाद AAP की पंजाब इकाई दिल्ली आई थी। अरविंद केजरीवाल ने सभी का धन्यवाद किया। आने वाले 2 साल में पंजाब में और कैसे काम तेज करना है, उसपर चर्चा हुई। हम और काम करेंगे और पूरे देश में AAP का विस्तार होगा।”
आप की मीटिंग खत्म
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में हार के बाद से आम आदमी पार्टी की यह पहली मीटिंग हुई। इस बैठक के चलते सोमवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग को भी स्थगित कर दिया गया था। जो अब 13 फरवरी को होने वाली है। फिलहाल इस बैठक के एजेंडे को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।
दिल्ली में हुआ बड़ा बदलाव
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें हासिल कर जीत दर्ज की है। दिल्ली में हार पर आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। विशानसभा चुनाव में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई बड़े नेता अपनी सीट बचा पाने में नाकामयाब रहे हैं। बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है।