Lucknow Airport News : लखनऊ एयरपोर्ट 1 मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। ये फैसला इसीलिए किया गया है क्योंकि रनवे पर मरम्मत का काम जारी रहेगा। मरम्मत के कारण 80 फ्लाइट्स प्रभावित होंगी। यात्रियों को टिकट का पैसा लौटा दिया जाएगा। इस फैसले की वजह से कानपुर एयरपोर्ट को काफी फायदा होने वाला है।
दिन में उड़ान नहीं भरेंगी फ्लाइट्स
लखनऊ के चौधरु चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 1 मार्च से 15 जुलाई तक 8 घंटों तक फ्लाइट्स का संचालन बंद रहेगा। यहां पर फ्लाइट्स का संचालन सुबह 10 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद ही होगा। इसके बाद दिन में सभी उड़ाने बंद रहेंगी।
यात्रियों को टिकट का पैसा लौटाया जाएगा
डीजीसीए ने लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत की मंजूरी दे दी है। डीजीसीए के फैसले के बाद करीब 20 हजार यात्रियों के टिकट का पैसा वापस किया जाएगा। बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट के बंद होने से रोजाना 80 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित होने वाली हैं। इसी के चलते अब एयरलाइन्स ने अपनी फ्लाइट की टाइमिंग चेंज कर दी है।
कानपुर एयरपोर्ट को होगा फायदा
एसोसिएशन के मुताबिक लखनऊ एयरपोर्ट के बंद होने से इसका फायदा कानपुर एयरपोर्ट को होगा। क्योंकि कई एयरलाइन्स कानपुर एयरपोर्ट से अपना संचालन करने वाली हैं। एयरपोर्ट बंद होने की वजह से घरेलु उड़ानों के साथ ही इंटरनेशनल उड़ाने भी प्रभावित होने वाली हैं। फ्लाइट्स का किराया भी महंगा होने की भी उम्मीदें जताई जा रही हैं।