PM Modi Visit Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार, 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वह आज 50वीं बार वाराणसी दौरे पर आएं हैं। इस दौरान उन्होंने काशी के लोगों को 3,884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही यहां वह राजा का तालाब के मेहंदी गंज एक विशाल जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं। यहां उन्होंने 70 साल से अधिक उम्र के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड, तीन भौगोलिक संकेत (जीआई) के प्रमाण पत्र सौंपे और बनास डेयरी (अमूल) से जुड़े राज्य के डेयरी किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी दिया।
पीएम ने ली वाराणसी रेप कांड की जानकारी
बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी पहुंचते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व वाराणसी में हुए रेप कांड के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
#BreakingNews | वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
➡️एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस अधिकारियों से की बात
➡️दुष्कर्म की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली#Varanasi #PMModi @narendramodi #Trending @PMOIndia #VaranasiVisit #jantantratv pic.twitter.com/WiW1wdTNMK
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 11, 2025
हनुमान जन्मोत्सव पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, “कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है। आज मुझे संकट मोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता विकास का उत्सव मनाने इकट्ठा हुई है। पिछले 10 सालों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं।”
नारी शक्ति पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा “आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया है। आज हम उनके विचारों को उनके संकल्पों को नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं और नई ऊर्जा दे रहे हैं।”
“सबका साथ-सबका विकास”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “महात्मा ज्योतिबा फुले जी जैसे त्यागी, तपस्वी, महापुरुषों की प्रेरणा से ही देशसेवा का हमारा मंत्र रहा है, सबका साथ-सबका विकास। हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है, सबका साथ-सबका विकास। जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन रात-खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास।”