ED Summons Robert Vadra News : ईडी ने एक बार फिर मंगलवार, 17 जून को रॉबर्ट वाड्रा से लंदन स्थित बंगले के मामले में पूछताछ करने के लिए समन भेजा है। इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनपर आरोप है कि 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर बंगला का असली मालिक वाड्रा है, जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी संजय भंडारी के पास है।
#BreakingNews | रॉबर्ट वाड्रा को ED ने फिर किया तलब
➡️ आज ED करेगी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ
➡️ हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़ा मामला
➡️ ब्रिटेन में बसा है हथियार डीलर संजय भंडारी#RobertVadra #ED #interrogate #armsdealer #BreakingNews #Jantantratv #JTV #HindiNews… pic.twitter.com/mr1JMPxMWe
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 17, 2025
रॉबर्ट वाड्रा को ED ने किया समन जारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को नया समन जारी किया है। बता दें कि इससे पहले एजेंसी ने वाड्रा को 10 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए थे। वाड्रा ने कहा था कि 9 जून को फ्लू जैसे लक्षण थे और उन्होंने नियम के अनुसार अपनी कोविड जांच कराई है। वकील ने उस दौरान कहा था कि “वाड्रा का समन से बचने का कोई इरादा नहीं है और वह इस महीने के अंत में विदेश यात्रा से पहले या बाद में कभी भी ईडी के समक्ष पेश होने के लिए तैयार हैं।”
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बढ़ी मुश्किलें
जानकारी के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा को पीएमएलए के तहत बयान दर्ज करने और उसके बाद मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के लिए बुलाया गया है। बता दें कि 2008 के एक भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अप्रैल में लगातार तीन दिनों तक वाड्रा से पूछताछ की थी। वहीं, आयकर विभाग द्वारा दिल्ली में छापेमारी के तुरंत बाद आरोपी संजय भंडारी 2016 में लंदन भाग गया था। जिसके बाद ब्रिटेन की एक अदालत ने इस महीने की शुरुआत में भारत सरकार द्वारा प्रत्यर्पण मामले में भंडारी को बरी किए जाने के खिलाफ ब्रिटेन के उच्चतम न्यायालय में अपील करने की अनुमति मांगने के लिए दायर आवेदन को अस्वीकार कर दिया था।