CM Yogi On Mahakumbh Traffic : उत्तर-प्रदेश के महाकुंभ में प्रयागराज से सटे कई इलाकों में श्रद्धालुओं को भयंकर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। यतायात में स्थानीय लोगों को भी खूब परेशानी हो रही है। भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति को संभालने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम योगी समीक्षा बैठक में दो बड़े पुलिस अफसरों से काफी नाराज दिखे।
दो अधिकारियों पर भड़के सीएम योगी
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर से सख्ती से कहा कि “आपको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। आप इससे बच नहीं सकते हैं। सबको अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी होगी। दूसरों पर जिम्मेदारियां नहीं डाल सकते हैं”। वहीं एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण से भी सीएम योगी काफी नाराज दिखे। सीएम योगी ने एडीजी से कहा कि “इतना ज्यादा जाम लग रहा है, तो आपकी टीम क्या कर रही है।आपका काम तो सस्पेंशन वाला है।”
“सस्पेंशन की कार्रवाई की जानी चाहिए” – सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि “छुट्टी वाले दिन भीड़ बढ़ती है तो शनिवार और रविवार क़ो आपने क्या व्यवस्था की। आपके अधिकारी मौके पर नहीं होते हैं। व्यवस्था नहीं संभाल पाते हैं। ऐसे में तो केवल सस्पेंशन की कार्रवाई की जानी चाहिए।”
सीएम योगी ने माघ पूर्णिमा पर सतर्कता बरतने को कहा
गौरतलब हो कि प्रयागराज से सटे कई जिलों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। इसी वजह से सीएम योगी ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने भीड़ नियंत्रण के कड़े उपाय लागू करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने माघ पूर्णिमा के लिए विशेष सतर्कता बरतने को भी कहा है। ताकि व्यवस्थाओं को संभाला जा सके।