Varanasi News : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का सीधा प्रभाव वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में देखा जा रहा है। भारी मात्रा में श्रद्धालु महाकुंभ के बाद सीधा वाराणसी का रूख कर रहे हैं। वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी पहुंच रहे हैं। पिछले महीने काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या ने बीते सभी रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक़ जनवरी 2025 में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 1 करोड़ 8 लाख 82 हजार बताई जा आ रही है।
काशी पहुंच रही श्रद्धालुओं की भीड़
जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ के बाद श्रद्धालुओं का काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचना लगातार जारी है। भारी संख्या में श्रद्धालु काशी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही गंगा आरती समिति की तरफ से 15 दिन तक काशी ना आने की श्रद्धालुओं से अपील की गई थी। 23 जनवरी से 31 जनवरी के बीच में 51 लाख 68 हजार श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया है। यह काफी बड़ी संख्या है।
बसंत पंचमी पर खास आयोजन
जानकारी के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में खास तैयारी रहेंगी। संगम में बसंत पंचमी स्नान के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन रवाना हो रहे हैं। माना जा रहा है कि बसंत पंचमी पर बड़ी संख्या श्रद्धालु काशी विश्वनाथ पहुंचेंगे।