Donald Trump News : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शपथ लेने के बाद से तुरंत एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इस बीच ट्रंप ने बॉर्डर सेक्योरिटी पर जोर देते हुए ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर भारी शुल्क लगा दिया है। ट्रंप ने शनिवार, 1 फरवरी को मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया। इसके साथ ही ट्रंप ने चीन पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।
ट्रंप का ताबड़तोड़ एक्शन
डोनाल्ड ट्रंप के इस आदेश के बाद “ट्रेड वॉर” छिड़ने का खतरा है। जिसके असर पूरी दुनिया पर पद सकता है। इसका सीधा असर हर साल 2.1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के व्यापार पर पड़ सकता है। ट्रंप ने गैर-कानूनी इमिग्रेशन और फेंटेनाइल प्रोडक्शन में प्रयोग किए गए रसायनों की तस्करी पर भी रोक लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। ट्रंप शपथ लेने के बाद से ही एक्शन में नजर आ रहे हैं। वह एक-एक अपने चुनावी वादों को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं।
कनाडा, चीन और मेक्सिको पर लगाया भारी टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, “ड्रग्स से हमारे नागरिकों की जान पर ख़तरा है। हमें अपने नागरिकों की रक्षा करने की जरुरत है। ये एक राष्ट्रपति के रूप में मेरा कर्तव्य है।” व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 10 फीसदी शुल्क लगेगा। वहीं कनाडा के लिए 800 डॉलर से कम के लिए “डे मिनिमिस” अमेरिकी टैरिफ छूट रद्द कर दी जाएगी। व्हाइट हाउस ने कहा कि टैरिफ से कोई छूट नहीं होगी।