Mahakumbh Stampede News: भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार, 1 फरवरी को संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार खूब तारीफ भी की। वहीं मौनी अमावस्या पर मची हादसे पर भी उन्होंने योगी सरकार की तारीफ की।
जगदीप धनखड़ ने की योगी सरकार की तारीफ
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा “हादसा हुआ लेकिन आप खुद अंदाजा लगाइए की योगी सरकार ने कितनी जल्दी स्तिथि पर नियंत्रण पा लिया। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए योगी सरकार की तारीफ तो की ही जानी चाहिए। उन्होंने योगी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा “यह ऐतिहासिक है। आज महाकुंभ में शामिल होने के लिए जितने लोग प्रयागराज में हैं, उतने लोग दुनिया में कहीं भी इकट्ठे नहीं हुए होंगे। व्यवस्थाएं और काम प्रशासन दोनों की लाजवाब हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि भारत में इस स्तर का आयोजन हो सकता है।”
भगदड़ में 30 लोगों की गई जान
गौरतलब हो कि मौनी अमावस्या पर दूसरे शाही स्नान से ठीक पहले भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में जानकारी के मुताबिक 30 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा महाकुंभ में कई बार आग भी लग चुकी है। इन हादसों के कारण काफी नुकसान भी हुआ है। लेकिन योगी सरकार ने स्तिथि पर तुरंत नियंत्रण भी पा लिया।