AAP Launches Campaign Song : आम आदमी पार्टी ने सोमवार, 13 जनवरी को लोहड़ी के शुभ अवसर पर कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है। इस सॉन्ग का नाम ‘दिल्ली दा पुत्त केजरीवाल’ है। इस सॉन्ग के जरिए आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों 2025 में अरविंद केजरीवाल को फिर से चुनने की अपील की गई है। सॉन्ग लॉन्च के बाद पार्टी ने एक बयान में कहा, 1.33 मिनट के पंजाबी गीत में ‘इस वारी सुन लो, फिर केजरीवाल नू चुन लो’ लाइन है। इसमें मतदाताओं से जन कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने और आप के वादों को पूरा करने के लिए केजरीवाल को फिर से चुनने की अपील की गई है।
गाने में आप की उपलब्धियां बताई गई
आप ने ये सॉन्ग अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। आप के इस गाने को आप समर्थकों ने खूब शेयर किया है। इस गाने के जरिये आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में केजरीवाल की उपलब्धियों का जिक्र किया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि “यह गाना केजरीवाल सरकार की प्रमुख पहलों जैसे कि मुफ्त बिजली, पानी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा कार्यक्रम के बारे में है। ”
“फिर केजरीवाल नु चुण लो” 🎶🔥
लोहड़ी के मौक़े पर आम आदमी पार्टी का Special Song 💯👇 pic.twitter.com/IKTI0VuQHk
— AAP (@AamAadmiParty) January 13, 2025
आप की नई गारंटियों का जिक्र
आप के इस कैंपेन सॉन्ग में नई गारंटियों की रूपरेखा भी दी गई है। इसमें महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना भी शामिल है। महिला सम्मान योजना में प्रत्येक महिला को सीधे उनके बैंक खातों में 2,100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया है। वहीं संजीवनी योजना की बात करें तो इसका उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी मेडिकल खर्चों को कवर करना है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी दिल्लीवालों को अपनी तरफ खींचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव आने वाली 5 फरवरी, 2025 को होने वाले हैं। सभी 70 सीटों पर एक साथ वोटिंग होगी। वहीं मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।