Avadh Ojha News : दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होना है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फिर से वापस आने की पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि अभी फिलहाल एक सीट पर आप का पेच फंसा हुआ है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया था। लेकिन अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से है। इस पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “अवध ओझा का वोट दिल्ली ट्रांसफर होगा। ग्रेटर नोएडा से उनका वोट पटपड़गंज ट्रांसफर किया जाएगा। चुनाव आयोग के दफ्तर से बाहर निकले के बाद केजरीवाल ने मीडिया को ये जानकारी दी। अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली की सीएम आतिशी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्डा चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे।
“अवध ओझा का वोट होगा शिफ्ट” – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि “हम लोग चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने अवध ओझा जी के वोटर शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं इससे उनका वोट बन जाएगा और वो अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। इसके लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं। चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कोई भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा…।”
पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे अवध ओझा !
पटपड़गंज विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा, “मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी बात को सुना। मैं 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करूंगा।हमें आश्वासन दिया गया है। ”