Udit Narayan Viral Video : बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) अपनी आवाज से हर किसी का मन मोह लेते हैं। उनकी आवाज के लोग आज भी दीवाने हैं। उदित नारायण ने अपने करियर के दौरान बॉलीवुड को कई हिट सॉन्ग दिए हैं। हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिगंर उदित नारायण ने एक महिला फैन को किस कर लिया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आ गई। तभी उदित नारायण ने पीछे मुड़कर उनके गाल पर किस कर लिया। इसी के साथ महिला फैन के होठों पर किस कर लिया। जिसके बाद उदित नारायण की इस हरकत पर महिला फैन चौंक गई। उसके बाद एक और फीमेल फैन उदित के पास सेल्फी लेने पहुंचीं तो सिंगर ने उसके गालों पर भी किस कर दिया। अब किस करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग जमकर कर रहे ट्रोल
सिंगर का ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा “ठरकी हो गया है बुड्ढा” वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा “अलग लेवल है ये।” वहीं एक और यूजर कमेंट करते हुए कहता है कि “आदित्य अपने पापा को संभाल”।
उदित नारायण ने तोड़ी चुप्पी
वहीं अब इस पूरे मामले पर सिंगर उदित नारायण ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, “फैंस इतने दीवाने होते है। हम ऐसे नहीं है, हम डिसेंट हैं। कुछ लोग इस चीज को बढ़ावा देते हैं। इसी तरह से अपना प्यार दिखाते हैं। अब इस चीज को उड़ाके क्या करना है। फैंस सोचते हैं कि उन्हें मिलने का चांस मिल रहा है। इसी वजह से कुछ लोग हाथ बढ़ाते हैं। ये सब बीएस दीवानगी है। इस पर इतना ध्यान देने की जरुरत नहीं है।