Delhi Vidhansabha Election 2025 : दिल्ली चुनाव को अब बीएस 3 ही दिन बाकी हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपनी इस चिट्ठी में AAP कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने चुनाव आयोग से तत्काल मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
आप और भाजपा में सियासी वॉर
आम आदमी पार्टी के मुताबिक बीजेपी वाले लगातार AAP के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। इस मामले पर दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे चुनावी माहौल बिगड़ता जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में AAP कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “आप के कार्यकर्ताओं पर बीजेपी कार्यकर्ता हमला कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस भी इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही है। ”
“आप माहौल ख़राब कर रही” – भाजपा
दिल्ली में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है। आप और भाजपा के बीच सियासी टकराव बढ़ता जा रहा है। AAP कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़पों की खबर भी कई इलाकों से सामने आई है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि “बीजेपी समर्थक खुलेआम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला करवा रही है। वहीं इसके बिल्कुल विपरीत भाजपा नेताओं का कहना है कि “आप खुद माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है।”