Swati Maliwal On AAP : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की करारी हार की बाद आप को करारी शिकस्त मिली है। जिसके बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अब अपना ध्यान पंजाब की सियासत बचाने में लगा दिया है। आज मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधयकों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम भगवंत मान भी शामिल थे। वहीं दिल्ली चुनाव हार के बाद स्वाति मालीवाल के कई बयान सामने आए।
स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर साधा निशाना
अब स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने एक बार फिर नाम लिए बिना आप और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। स्वाति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कहा कि “पंजाब को कुछ लोगों ने अपना एटीएम समझ लिया है। सैंड माइनिंग, ट्रांसफर-पोस्टिंग और रियल स्टेट। इस लूट को रोकना पड़ेगा…”
आतिशी को लेकर भी किया पोस्ट
गौरतलब हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद स्वाति मालिवाल ने लगातार खुलकर प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। स्वाति मालिवाल और अरविंद केजरीवाल के बीच के संबंध किसी से छुपे नहीं है। दोनों के बीच अक्सर मतभेद चलते रहते हैं। वहीं आप की हार के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम आतिशी का अपने समर्थकों के साथ डांस करता हुआ वीडियो सामने आया था। बता दें कि आतिशी ने अपनी सीट कालका जी से जीत हासिल की थी। वहीं केजरीवाल समेत आप के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था।
स्वाति मालिवाल का आतिशी पर निशाना
स्वाति मालिवाल ने इसे लेकर भी सवालिया निशान खड़े किए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और Atishi Marlena ऐसे जश्न मना रही हैं ??” दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से केवल 22 सीटों पर जीत हासिल की थी। हार के बाद स्वाति ने एक्स पर पोस्ट करते हुए एक तस्वरी डाली थी। यह तस्वीर द्रोपदी चीर हरण से जुड़ी थी। इस तस्वीर में द्रोपदी का चीर हरण होते हुए दिखाया जा रहा है।