Akhilesh Yadav News : लोकसभा में बजट सत्र के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने महाकुंभ का जिक्र किया। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार से सवाल किया कि “महाकुंभ में कितने लोगों की जान गई। साथ ही उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार ब्लंडर कर रही है। अभी तक मृतकों का आंकड़ा नहीं दिया गया है।”
महाकुंभ को लेकर सरकार से किया सवाल
अखिलेश यादव ने बजट सत्र के दौरान महाकुंभ को लेकर भाजपा सरकार और सीएम योगी को घेरने की पूरी कोशिश की। इससे पहले उन्होंने कहा कि “सरकार ने जिस तरह से महाकुंभ का आयोजन किया था और भरोसा दिलाया गया था। 100 करोड़ लोगों के आने और श्रद्धालुओं के रहने का पूरा इंतजाम होगा। इन सभी की पोल खुल चुकी है।
डिजिटल इंडिया को लेकर भी कसा तंज
डिजिटल इंडिया को लेकर भी अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल किए। उन्होंने पूछा कि “डिजिटल इंडिया कहां है?” अखिलेश यादव ने कहा कि डिजिटल इंडिया करते-करते डिजिटल अरेस्ट पर पहुंच चुके हैं। यह किस तरह के विकसित भारत की तस्वीरें हैं।