PM Modi France Visit : प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आज मंगलवार, 11 फरवरी को पेरिस के ग्रैंड पैलेस में AI एक्शन समिट (AI Action Sikhar Submit) को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने AI से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। पीएम मोदी ने कहा कि “AI इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है। यह लोगों की जिंदगियां बदल सकता है।”
पेरिस में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने पेरिस के ग्रैंड पैलेस में AI एक्शन शिखर सम्मेलन (AI Action Sikhar Submit) को संबोधित करते हुए कहा, “AI की सकारात्मक क्षमता बिल्कुल अद्भुत है, इसमें कई पूर्वाग्रह हैं जिनके बारे में हमें सावधानी से सोचने की आवश्यकता है। इसीलिए मैं अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों का इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने तथा मुझे इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए आभारी हूं। AI पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक कि हमारे समाज को नया आकार दे रहा है। AI इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है।”
साइबर क्राइम को लेकर भी बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, “हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए। हमें पक्षपात रहित गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर बनाने चाहिए, हमें प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना चाहिए और लोगों को केंद्रित करने वाले एप्लिकेशन बनाने चाहिए। हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से संबंधित चिंताओं को दूर करना चाहिए। हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रौद्योगिकी स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में निहित हो ताकि यह प्रभावी और उपयोगी हो।”
नौकरी जाने को लेकर बोले पीएम मोदी
साथ ही पीएम मोदी ने एआई (AI) से नौकरी जाने के खतरे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि “AI का सबसे ज्यादा डर नौकरियों जाने का है लेकिन इतिहास ने दिखाया है कि टेक्नोलॉजी की वजह से काम कहीं नहीं जाता। बस समय के साथ नौकरियों का नेचर बदलता है और नई तरह की नौकरियां पैदा होती हैं।”