Gangster Jaggu Bhagwanpuria: गुरदासपुर के बटाला में 26 जून 2025 की रात कादिया रोड पर हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। इस हमले में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और एक युवक करनवीर सिंह की मौत हो गई। घटना रात करीब 9:30 बजे उस समय हुई, जब दोनों एक स्कॉर्पियो कार में सवार थे। बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे करनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत बटाला के अस्पताल ले जाया गया, जहां से अमृतसर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बटाला पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर एक युवक मृत पाया गया, और घायल महिला की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। हालांकि, डीएसपी ने यह पुष्टि नहीं की कि मृतक महिला जग्गू भगवानपुरिया की मां थीं। सूत्रों के मुताबिक, करनवीर सिंह के पिता पंजाब पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) हैं।
#BreakingNews | अमृतसर से इस वक्त की बड़ी ख़बर
➡️ गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां पर फायरिंग
➡️ अमृतसर के सिविल अस्पताल में हुई मौत
➡️ दो शूटरों ने एक स्कॉर्पियो कार पर फायरिंग की#amritsar #JagguBhagwanpuria #gangster #AmritsarCivil #breakingNews #LatestNews #HindiNews… pic.twitter.com/VeAkJWgczf
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 27, 2025
इलाके में डर का माहौल
पुलिस इस दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह तलाश रही है। प्रारंभिक जांच में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि जग्गू भगवानपुरिया का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस हमलावरों की पहचान और मकसद का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।