IPL Players Reached New Delhi : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ सभी हिमाचल प्रदेश से सुरक्षित वापस राजधानी दिल्ली लौट आए हैं। आईपीएल से जुड़े इन सभी लोगों को स्पेशल ट्रेन के जरिए दिल्ली लाया गया है। बीसीसीआई ने सरकार से सुरक्षित वापस लौटने के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग रखी थी।
CPRO हिमांशु शेखर ने दी जानकारी
उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, “आज सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थिति का जायजा लिया। चूंकि कई एयरपोर्ट बंद हैं, इसलिए उन्होंने उन जगहों पर फंसे लोगों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के निर्देश दिए हैं। जम्मू, उधमपुर और कटरा से दिल्ली के लिए 5 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जो ट्रेन अभी दिल्ली पहुंची है, उसमें IPL खिलाड़ी और उनके अधिकारी सवार थे। ये खिलाड़ी जालंधर से ट्रेन में सवार हुए थे।”
BCCI ने सरकार का जताया आभार
दिल्ली-पंजाब के बीच मैच रद्द होने के बाद आईपीएल को भी एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते यह अहम फैसला लिया गया है। बीसीसीआई ने भारत सरकार को स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए धन्यवाद कहा है। बीसीसीआई ने लिखा “धन्यवाद, खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, कमेंटेटरों, प्रोडक्शन क्रू सदस्यों और ऑपरेशन स्टाफ को नई दिल्ली ले जाने के लिए इतने कम समय के नोटिस पर एक विशेष वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था करने के लिए। हम आपकी त्वरित प्रतिक्रिया की गहराई से सराहना करते हैं।”