Pratap Singh Bajwa : पंजाब विधानसभा में विपक्ष के कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के एक बयान से राजनीतिक घमासान मच गया है। बाजवा ने पंजाब में 50 बम होने के दावा किया है। बाजवा ने दावा किया पंजाब में 50 बम आए थे, जिनमें से 10-12 फट चुके हैं, बाकी के बचे हुए हैं। उनके इस बयान के बाद तो जैसे पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया। पंजाब पुलिस ने आज उनके चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 8 के घर पहुंचकर पूछताछ की। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाजवा के बयान पर निशाना साधा।
भगवंत मान का प्रताप बाजवा पर निशाना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 50 बॉम्ब वाले बयान को लेकर प्रताप बाजवा को निशाने पर लिया है। सीएम ने कहा कि “अगर बाजवा के पास ये इनफार्मेशन आई थी। पाकिस्तान से उनका कौन सा कनेक्शन है, जो वहां के आतंकवादी उन्हें सीधा फोन कर बता रहे हैं कि हमने पंजाब में कितने बॉम्ब भेजे हैं?”
उनके पास जानकारी कैसे आई?
मान ने आगे कहा कि “ये इनफार्मेशन ना तो किसी इंटेलिजेंस एजेंसी के पास है और ना ही केंद्र सरकार के पास, लेकिन इतने बड़े नेता के पास ये खबर आई है, तो यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह पंजाब पुलिस को जानकारी दें कि कहां-कहां पर बॉम्ब लगाए गए हैं। क्या वह इंतजार कर रहे हैं कि बम फटे और धमाके में लोग मारे जाएं। ताकि उनकी राजनीति चलती रहे?
“उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा”
भगवंत मान ने प्रताप बाजवा को चेतावनी देते हुए कहा कि ” प्रताप बाजवा को साफ साफ ये बताना पड़ेगा की उनके पास ये इनफार्मेशन कहां से आई। उनके ऐसे कौन से सोर्स हैं जो उन्हें सीधे उन्हें जानकारी दे रहे हैं। और ऐसे नहीं है तो वो दहशत फैला रहे हैं, तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।