Sri Muktsar Sahib Factory Blast: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। यहां लांबी के पिंड सिंघेवाला की एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है। इस हादसे में फिलहाल 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। मौके पर पुलिस टीम मौजूद है और राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। सभी घायलों के इलाज के लिए बठिंडा के एम्स में भर्ती करा दिया गया है।
आधी रात को हुआ धमाका
बता दें कि यह हादसा गुरूवार 29 मई की राज को करीब 1:30 बजे सिंघेवाला-फुतूहीवाला गांव के खेतों में बनी एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ। तेज ब्लास्ट से आस-पास को लोगों के दिल दहल उठे। इस दिल दिहलाने वाले हादसे में 4 लोगों की जान जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक, धमाका इतना तेज थी कि फैक्ट्री की दो मंजिलें मिट्टी में मिल गईं।
हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में कई बक्सों में पटाखे तैयार कर रखे हुए थे। जिससे विस्फोट होने का आशंका और भी बढ़ गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर तक लोगों के दिल दहल उठे। फैक्ट्री में कुल 40 कर्मचारी काम करते थे। दो शिफ्टों में काम चलता था। कई मजदूर अपने परिवार के साथ यहीं रहते थे।
राहत-बचाव कार्य में जुटी टीमें
ज्यादातर कर्मचारी यूपी और बिहार से यहां काम करने आए थे। यह हादसा देर रात हुआ, जब मजदूर गर्मी के कारण खुले आसमान के नीचे खेत में सो रहे थे। धमाके के बाद इमारत को ढहते हुए कई मजदूरों ने अपनी आंखों से देखा। हादसा में 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। हादसे के बाद राहत कार्य में जुटीं टीमें मलबा हटाने में लगी हुई हैं। ताकि मलबे में फंसे शव को निकाला जा सके। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।