Russia-Ukraine Peace Talks: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध चल रहा है। इस दौरान दोनों देशों के बीच दो दौर की शांति वार्ता तुर्किए के इस्तांबुल में हो चुकी है। हाल ही में हुई बातचीत लगभग 1 घंटे से भी अधिक समय तक चली। इस बीच युक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि हमारी बैठक के बिना युद्धविराम नहीं होगा।
एर्दोगान ने दिया था प्रस्ताव
हाल ही में जेलेंस्की ने तुर्किए के राष्ट्रपति रेसिप तैयप एर्दोगान के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। दरअसल, एर्दोंगान ने कहा था कि “तुर्किए, रूस और यूक्रेन के नेताओं के बीच अंकारा या इस्तांबुल में एक बैठक आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है”।
#BreakingNews | यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान
➡️हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे-राष्ट्रपति जेलेंस्की
➡️ना कोई अल्टीमेटम स्वीकार करेंगे-यूक्रेनी राष्ट्रपति#Ukrain #RussiaUkraineWar #VladimirPutin #Russia #Ukraine #VolodymyrZelenskyy #Trending #jantantratv pic.twitter.com/IaUYlh2tj7
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 3, 2025
चार देशों के बीच होगी शांति वार्ता
इस पर जेलेंस्की ने कहा कि “मैंने तुर्किए के राष्ट्रपति से बातचीत की। उन्होंने चार नेताओं की बैठक को लेकर मेरी मर्जी जाननी चाही। जिसमें वह, अमेरिका के राष्ट्रपति, पुतिन और मैं शामिल होंगे। मैं इस वार्ता का समर्थन करता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि इस बैठक के बिना युद्धविराम नहीं होगा।”
पुतिन-जेलेंस्की के बीच होगी बैठक
नए दौर की प्रत्यक्ष शांति वार्ता सोमवार को तुर्किए में समाप्त हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने किया। जबकि रूसी प्रतिनिधिमंडल व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी व्लादिमीर मेदेंस्की के नेतृत्व में बैठक में शामिल हुआ। हालांकि पुतिन-जेलेंस्की के बीच कोई बैठक नहीं हुई है।