Kerala Ragging Case : केरल के एक कॉलेज से खौफनाक रैगिंग का मामला सामने आया है। तिरुवनंतपुर के एक सरकारी कॉलेज में एक फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के साथ रैगिंग की सारी हदें पार कर दी गई। स्टूडेंट के साथ सात सीनियर्स ने एक घंटे तक मारपीट की और उसे थूका हुआ पानी पिलाने की कोशिश भी की। कॉलेज प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 7 सीनियर्स को सस्पेंड कर दिया। साथ ही पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया गया है।
केरल से रैगिंग का मामला आया सामने
यह मामला तिरुवनंतपुरम के करियावट्टोम गर्वमेंट कॉलेज से सामने आया है। कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल ने इस मामले पर रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट के बाद सातों सीनियर को सस्पेंड कर दिया गया। सभी सात स्टूडेंट केरल की सत्ताधारी पार्टी ‘मार्स्वादी कम्यूनिस्ट पार्टी’ के स्टूडेंट विंग ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के हैं।
सीनियर्स ने की रैगिंग की हदें पार
दरअसल 11 फरवरी को करियावट्टोम गर्वमेंट कॉलेज में सीनियर्स और जूनियर्स के बीच झगड़ा हुआ था। इस भिड़ंत में एक फर्स्ट ईयर स्टूडेंट घायल हुआ था। उसी ने 7 सीनियर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस में शिकायत करने पर सीनियर्स और ज्यादा गुस्सा हो गए। 7 सीनियर्स शिकायत करने वाले फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के होस्टल में घुसकर ढूंढने लगे। जब वह नहीं मिला तो वह बाकी छात्रों को अपने साथ ले गए।
पीड़ित ने सुनाई आपबीती
पीड़ित छात्र ने बताया है कि उसे घुटनों के बल बैठाकर पीटा गया। यह मारपीट करीब एक घंटे चली। जब उसने पीने के लिए पानी मांगा तो उसे थूककर पानी दिया गया। जब उसने पानी पीने से मना किया, तो उसके साथ और भी ज्यादा मारपीट की गई। कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल ने शिकायत की पूरी जांच की, उसके बाद मामले को पुलिस को सौंप दिया गया। दोषी सीनियर्स को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस भी दर्ज किया गया है।