Rahul Gandhi News : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार, 24 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके का दौरा करेंगे। इस दौरान वह पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी में मारे गए और प्रभावित लोगों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के इस दौरे की जानकारी पार्टी के नेता जयराम रमेश ने दी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इस हमले के बाद राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर गए थे। अब इस दौरे में वह पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद एक बार फिर दौरा करेंगे।
कल पुंछ जाएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी के दौरे की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर जानकरी दी। उन्होंने लिखा “लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी कल यानी 24 मई को पुंछ का दौरा करेंगे, जहां वे हाल ही में पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले, 25 अप्रैल को वे श्रीनगर गए थे, जहां उन्होंने पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में घायल लोगों और अन्य संबंधित पक्षों से मुलाकात की थी। उन्होंने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी भेंट की थी।”
पहले भी जम्मू-कश्मीर गए थे राहुल
आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की अपनी पिछली यात्रा के दौरान, राहुल गांधी ने कहा था कि “आतंकवादी हमले के पीछे की सोच देश के लोगों को विभाजित करने की थी। यह जरूरी है कि भारत आतंकवाद को हराने के लिए हमेशा एकजुट रहें।”
पहलगाम आतंकी हमला
पहलगाम आतंकी हमले का बदला और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने आक्रमक रूख अपनाया था। पाकिस्तान ने एलओसी पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों और सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी। 8 मई से लेकर 10 मई दोनों देशों ने एक दूसरे पर मिसाइलें दागी। इस दौरान पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की गई। . हालांकि, 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ और दोनों तरफ से हमला रोक दिया गया।