Rahul-Tejashwi Meeting : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,आरजेडी के नेता और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा को लेकर ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया है। बिहार चुनाव को लेकर मंथन करने के लिए तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली में वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे। इसी को लेकर आरजेडी के नेता मनोज झा ने बताया कि इस मुलाकात के क्या सियासी मायने हैं।
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली आवास पर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात हुई। हालांकि तेजस्वी यादव कई सवालों के साथ दिल्ली आए थे। बैठक काफी लंबी चली, लेकिन उनके बीच बात क्या हुई इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है।
मुलाकात से समझें सियासत
जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि यह बैठक उनकी अच्छी रही होगी, जैसा तेजस्वी ने दावा भी किया। मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी पहले से मौजूद थे। तेजस्वी यादव नंगे पांव कमरे में दाखिल हुए। कमरे में जैसे ही तेजस्वी यादव दाखिल हुए, राहुल गांधी और खरगे ने सीट से उठकर उनका गर्मजोशी से अभिवादन किया। पहले तो सबने एक-दूसरे के आगे हाथ जोड़ा फिर बारी-बारी से हाथ मिलाया।
तेजस्वी ने मीटिंग पर क्या जवाब दिया?
मीटिंग की जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर लग रहा है कि बिहार महागठबंधन में खटपट को मिटाने की कोशिश की गई है। मीटिंग खत्म होने के बाद जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि बैठक कैसी रही तो इस पर उनका जवाब था कि बैठक बहुत अच्छी रही। उन्होंने कहा, “हम सबकी बैठक हुई है। हम लोग स्ट्रेटजी बताते तो नहीं है मीडिया में। मोदी जी पीएम हैं देश के लेकिन बिहार के साथ सौतेला व्यव्हार हो रहा है। बिहार में पलायन, बेरोजगारी सब मुद्दा है। बैठक बहुत अच्छी रही।”