Jammu-Kashmir News : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पूंछ में पहुंचे हैं। वह यहां ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में मारे गए पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द हालात समान्य होंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी यहां LG-CM संग भी मीटिंग करेंगे।
#NewsUpdate | जम्मू-कश्मीर:लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी से प्रभावित नागरिक इलाकों का दौरा किया
➡️ इस ख़बर पर #Jammu_kashmir से ज़्यादा जानकारी दे रहें हैं #JantantraTV संवाददाता निसार अहमद… pic.twitter.com/lM2T3NU8qN
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 24, 2025
जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर कहा, “सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ में हुआ है। राहुल गांधी यहां पर पहुंच रहे हैं। वह यहां उन बड़े संस्थानों में जाएंगे जिन्हें गोलाबारी में नुकसान पहुंचा है. जिन बच्चों की गोलीबारी में मौत हुई है उनके घर भी वे जाएंगे।”
राहुल गांधी ने की प्रभावित छात्रों से बातचीत
राहुल गांधी ने यहां पहुंचने के बाद पुंछ का दौरा किया। साथ ही पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि “आप लोगों ने काफी खतरा और भायवह स्थिति देखी, लेकिन आप चिंता ना करें।”
पाकिस्तान ने किया था सीजफायर का उल्लंघन
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से आम नागरिकों को निशाना बनाया गया था। इस गोलाबारी में स्कूल, घर, धार्मिक स्थल गोलीबारी के चपेट में आ गया हैं। इसी कारण पुंछ क्षेत्र में डर और दुख का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तानी गोलीबारी में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों घायल हो गए।