Rahul Gandhi On ED Raid: राहुल गांधी ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया कि उनके चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद ईडी उनके खिलाफ छापेमारी की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि ‘मैं ED का बाहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं’।
Rahul Gandhi On ED Raid: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ा दावा किया है। जिसके बाद चारों तरफ सनसनी मच गई। राहुल गांधी रायबरेली से सांसद हैं। उन्होंने कहा कि ‘संसद में दिए उनके चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद ED उनके खिलाफ छापेमारी की योजना बना रह है। उन्होंने कहा कि ‘मैं उनका बाहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं’।
‘ED करने वाली है छापेमारी’ – राहुल गांधी
सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार, 2 अगस्त सुबह-सुबह अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिखा। उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा कि ‘लगता है मेरी चक्रव्यूह वाली स्पीच 2 इन 1 को रास नहीं आई है। ED के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुझे बताया गया है कि ‘मुझ पर छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। मैं उनका खुली बाहों से इन्तजार कर रहा हूं’। राहुल गांधी ने अपने इस पोस्ट में ED को भी टैग किया है। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि ‘चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से रहेगा।’ दरअसल राहुल गाँधी ने संसद में बयान दिया था कि ‘देश 21 सदी में 6 लोगों के चक्रव्यूह में फंसा हुआ है। चारों तरफ डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने वादा भी किया था कि इंडिया गठबंधन देश को इस चक्रव्यूह से निकाल देगा। इसके साथ ही उन्होंने महाभारत में अभिमन्यु की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह कुरुक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु के साथ गलत किया था। उन्होंने कहा कि ‘चक्रव्यूह’ में हिंसा और डर होता है।’


































