Raja Raghuvanshi Case News: मध्य-प्रदेश में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोमवार, 23 जून को मेघालय पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के आरोपी की पहचान निवासी लोकेन्द्र सिंह तोमर के रूप में हुई है। यह उस फ्लैट की मालिक हैं, जिसमें हत्या के बाद फरार हुई सोनम रघुवंशी छिपी हुईं थी।
एक और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक तौमर ने सबूतों को नष्ट करने और छिपाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब तक कुल मिलाकर पुलिस ने हत्याकांड के 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाहा और 3 सुपारी किलर शामिल हैं।
मेघालय के एसपी ने दी जानकारी
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी वी सिएम ने कहा कि “जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) पिछले दिनों मध्य प्रदेश पहुंची थी।” जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने फ्लैट मालिक लोकेन्द्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया। वहीं शनिवार और रविवार को इंदौर से एक प्रॉपर्टी डीलर और एक सुरक्षा गार्ड को भी गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों पर सोनम को पनाह देने और पुलिस को गुमराह करने का आरोप है।
सोनम रघुवंशी हत्याकांड
राजा रघुवंशी हत्याकांड इंदौर, मध्य प्रदेश के एक सनसनीखेज मामले के रूप में सामने आया है, जिसमें 29 वर्षीय ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा सहित अन्य आरोपियों द्वारा मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान की गई। यह घटना 23 मई 2025 को हुई, और इसके बाद से पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी।
शादी के कुछ दिनों बाद, सोनम ने हनीमून के लिए राजा को मेघालय के शिलांग ले जाने का प्लान बनाया। 23 मई को, मेघालय के सोहरा इलाके में वेई सॉवडॉन्ग झरने के पास राजा की हत्या कर दी गई। उनका शव 2 जून को एक गहरी खाई में मिला, और स्कूटी पास ही लावारिस हालत में बरामद हुई। 7 जून को सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद पुलिस का शक उन पर गहरा गया।