Raja Raghuvanshi Murder Case New Video : मध्य-प्रदेश की राजधानी इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सोमवार, 16 जून को राजा की हत्या से पहले का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें सोनम और राजा रघुवंशी के तीनों हथियारे एक साथ कैमरे में कैद हो गए हैं। इस वीडियो को यूट्यूबर देव सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। उन्होंने ही हत्या से पहले सोनम और राजा का एक और वीडियो शेयर किया था।
#BreakingNew | राजा हत्याकांड में खुलासा
➡️राजा की हत्या से पहले का वीडियो आया सामने
➡️वीडियो में तीनों आरोपी का दिख रहा चेहरा#RajaRaghuvanshi #SonamRaghuvanshi #RajaMurderCase #Trending #jantantratv pic.twitter.com/UI8pgkUEJR
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 17, 2025
राजा हत्याकांड में नया वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए इस वीडियो में राजा की हत्या में गिरफ्तार किए हुए तीनों आरोपियों को साफ-साफ देखा जा सकता है। इसमें सबसे आगे आरोपी विशाल नजर आ रहा है। दावा है कि राजा के सिर पर सबसे पहला वार इसी ने किया था। विशाल के पीछे आरोपी आनंद चल रहा है। वहीं तीसरा आरोपी आकाश राजपूत है, जो अपने बाल सवारता नजर आ रहा है।
वीडियो में नजर आ रहे तीनों आरोपी
वीडियो अपलोड पर यूट्यूबर देव सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा कि “हम किसी भी तरह से अधिकारियों की मदद करने और कच्ची फुटेज उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने दावा किया कि उनके पास रॉ फुटेज मौजूद है, जिसे वह अधिकारियों को सौंपने के लिए भी तैयार हैं। वहीं यह वीडियो राजा हत्याकांड मामले में एक अहम सबूत हो सकता है। यह जांच को एक निर्णायक दिशा दे सकता है।
राजा हत्याकांड में नए-नए हो रहे खुलासे
इससे पहले देव सिंह ने राजा-सोनम का वीडियो शेयर किया थे। जिसमें दोनों बड़े ही मदे से ट्रैकिंग करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो में सोनम आगे चल रही थी और राजा उसके पीछे। राजा के कंधे पर बैग और हाथ में पानी की एक बोतल भी है। मेघालय में हनीमून मनाने आए राजा की 23 मई को हत्या कर दी गई थी। हत्या के सिलसिले में नौ जून को राजा की पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज और तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया। मेघालय पुलिस राजा हत्याकांड मामले में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।