Raja Raghuvanshi Murder Case NewsUpdate : राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने कई बड़ी जानकारियां हासिल की है। अब तक पुलिस ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने सोनम रघुवंशी समेत पांच आरोपियों को शिलोंन्ग कोर्ट में पेश किया था। अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जिससे हर कोई दंग और हैरान रह गया है। पुलिस हत्याकांड के हर एंगल पर गहनता से जांच कर रही है। अब इस मामले में छठे किरदार के एंट्री हो गई है।
पुलिस कर रही छठे आरोपी की तलाश
मेघालय पुलिस ने सोनम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल है। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि इस खूनी खेल में एक और व्यक्ति शामिल है। हालांकि इसे लेकर फिलहाल पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है।
#BreakingNews | सोनम और राज से आज एक साथ हो सकती है पूछताछ
➡️आमने-सामने बैठाकर आज पूछताछ कर सकती है पुलिस#SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi #IndoreCouple #MeghalyaPolice @MeghalayaPolice #jantantratv pic.twitter.com/237uLoxzaf
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 12, 2025
डीआईजी ने दी जानकारी
डीआईजी मारक ने कहा कि “अभी तक सोनम का फोन नहीं मिला है। लेकिन एक आरोपी से वारदात के दिन जो उसने कपड़े पहने थे, वह हम रिकवर कर चुके हैं। अभी तक आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ नहीं हो पाई है। कोर्ट से पुलिस रिमांड मिलने के बाद सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी, जिससे मास्टरमाइंड की असली पहचान स्पष्ट हो सके।”
एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे आरोपी
अभी तक सभी आरोपी एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे हैं। सोनम के मुताबिक राज कुशवाह इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। जबकी राज कुशवाह का कहना है कि सारा हत्याकांड सोनम के कहने पर हुआ। सच्चाई तभी सामने आएगी जब सामने बैठकर सभी से पूछताछ की जाएगी।
क्या है पूरा हनीमून हत्याकांड?
गौरतलब हो कि राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा से वह दोनों लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला। वहीं सोनम की तलाश जारी रही। द बीते सोमवार को सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।