Raja Raghuvanshi Murder Case News : राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी पत्नी सोनम को शिलॉन्ग की पुलिस गाजीपुर से पटना लेकर पहुंच गई है। पुलिस सोनम को फुलवारी शरीफ थाने लेकर पहुंची है। सोमवार, 9 जून 2025 की देर रात करीब 12:30 बजे पुलिस सोनम को पटना के थाने लेकर गई। पुलिस की टीम को पटना पहुंचने में करीब 5 घंटे लग गए थे।
पटना थाने पहुंची सोनम
पुलिस मंगलवार की सुबह 5:15 बजे के आसपास पुलिस को लेकर पटना पहुंची थी। शिलॉन्ग की पुलिस को सोनम की रिमांड 72 घंटे की सौंपी गई है। बता दें कि सोमवार की रात को ही सोनम को गाजीपुर में जिला जज की अदालत में पेश किया गया था। पटना से आज मंगलवार दोपहर 12:25 बजे हवाई जहाज से सोनम को गोवाहाटी लेकर जाया जाएगा। फिर वहां से पुलिस सड़क मार्ग के जरिए शिलॉन्ग लेकर जाएगी। फिलहाल सोनम को पटना के फुलवारी थाने में रखा गया है।
#BreakingNews | मेघालय पुलिस सोनम को लेकर पटना पहुंची
➡️ पटना के फुलवारी शरीफ थाना पहुंची मेघालय पुलिस
➡️ सोनम को पटना से फ्लाइट के जरिए गुवाहाटी लेकर जाएगी#SonamRaghuvanshiArrested #SonamRaghuvanshi #RajaRaghuvanshi #RajKushwaha #UPPolice #MeghalayaPolice #Jantantratv #jtv… pic.twitter.com/6N4ZCtX2vz
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 10, 2025
प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
जानकारी के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए सोनम ने पेशेवर किलर्स को भी हायर किया था। राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को तीनों की 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड मिली है।
सोनम को शिलॉन्ग लेकर जाएगी पुलिस
सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या कर दी। अब मेघालय की पुलिस सोनम को शिलॉन्ग ले जाकर उससे इस हत्याकांड से जुड़े हर एंगल पर पूछताछ करेगी ताकि यह साफ हो सके कि साजिश की शुरुआत कहां से शुरू हुई। शुरूआती जांच में सामने आया कि यह फैसला अचानक से नहीं लिया गया है। हत्या की पूरी प्लानिंग सोच-समझकर की गई थी। पूरी प्लानिंग के साथ हत्या को अंजाम दिया गया था।
हनीमून के लिए गया था कपल
गौरतलब हो कि राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा से वह दोनों लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला। वहीं सोनम की तलाश जारी रही। द बीते सोमवार को सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।