Sonam Raghuvanshi Pregnancy Test News: राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी की मेडिकल जांच सोमवार 09 जून, 2025 को करवाई गई। महिला डॉक्टरों की टीम ने सोनम की जांच की। सोनम की शरीर को अच्छी तरह से देखा गया। डॉक्टरों के मुताबिक, सोनम काफी डरी और सहमी हुई है। जांच के दौरान भी वह काफी कमजोरी महसूस कर रही थी। कमजोरी दूर करने के लिए सुबह सोनम को एनर्जी ड्रिंक और जूस पीने के लिए दिया गया। मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि सोनम के शरीर पर किसी तरह के चोट या घाव के निशान नहीं पाए गए हैं।
सोनम रघुवंशी का प्रेगनेंसी टेस्ट
सोनम रघुवंशी का प्रेगनेंसी टेस्ट भी किया गया। हालांकि रिपोर्ट भी फिलहाल कुछ भी साफ नहीं आया है। डॉक्टरों की टीम ने इसे ‘अस्पष्ट’ बताया है। डॉक्टरों की टीम ने सोनम को दोबारा एक हफ्ते बाद अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा है। प्रेगनेंसी की शुरुआत में सही रिजल्ट आना मुश्किल होता है, इसलिए थोड़ा इंतजार करना जरूरी है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद मामला और भी संवेदनशील हो गया है। जिससे जांच एजेंसियां अब और सतर्क हो गई हैं। मेडिकल जांच पूरी होने के बाद मेघालय पुलिस सोनम को अपने साथ ले गई। ताकि हत्या से जुड़ी हर छोटी से छोटी चीज का पता लग सके।
क्या है पूरा मामला?
सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए सोनम ने पेशेवर किलर्स को भी हायर किया था। राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को तीनों की 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड मिली है। अब मेघालय की पुलिस सोनम को शिलॉन्ग ले जाकर उससे इस हत्याकांड से जुड़े हर एंगल पर पूछताछ करेगी ताकि यह साफ हो सके कि साजिश की शुरुआत कहां से शुरू हुई। शुरूआती जांच में सामने आया कि यह फैसला अचानक से नहीं लिया गया है। हत्या की पूरी प्लानिंग सोच-समझकर की गई थी। पूरी प्लानिंग के साथ हत्या को अंजाम दिया गया था।