Rajnath Singh On Operation Sindoor : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस जवाबी हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद पाकिस्तान ने फिर भारत पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि भारत सेना ने पाकिस्तान को हर तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया।
#BreakingNews | लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बह्मोस मिसाइल यूनिट का शुंभारंभ #Lucknow #RajnathSingh #BrahMosMissile #Trending #CMYogi #Trending #jantantratv @rajnathsingh pic.twitter.com/wa4wpQHg5l
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 11, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह का बयान
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा “भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचा ढहाने के उद्देश्य से लांच किया था। हमने उनके आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया था। मगर पाकिस्तान ने न केवल भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बनाया बल्कि मंदिर, गुरुद्वारा और गिरिजाघर पर भी हमले करने का प्रयास किया।”
“…सीमा पार की जमीन भी आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए सुरक्षित नहीं रहेगी”
➡️ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा@rajnathsingh #OperationSindoor #OperationSindoor2 #LatestNews #breakingnews #Trending #jantantratv pic.twitter.com/jd0DJoDq8t
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 11, 2025
“आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस”
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि “भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है। हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही नहीं कार्रवाई की बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई जहां पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है। आतंकवाद के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कारवाई करेगा।”
“पाकिस्तान के भीतर घुस कर मल्टीपल स्ट्राइक्स”
रक्षामंत्री ने कहा कि “भारत में आतंकवादी घटनाएं कराने का क्या अंजाम होता है। यह तो पूरी दुनिया ने उरी की घटना के बाद देख ही लिया था। हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयर सट्राइक की गई थी। वहीं अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर भी पूरी दुनिया देख रही है। जब भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुस कर मल्टीपल स्ट्राइक्स की हैं।”