Ayodhya Ram Mandir : मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के कारण महाकुंभ (Mahakumbh) में 10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है। जिसके कारण स्नान के बाद अनुमान है कि श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) जाएंगे। ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने श्रद्धालुओं से बड़ी अपील कर दी है। उन्होंने भक्तों को 15 दिन बाद अयोध्या आने की सलाह दी है।
रामलला के द्वार पर भक्तों का जमावड़ा
ट्रस्ट के महामंत्री ने कहा “पिछले दो-तीन दिनों से अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। अयोध्या में भीड़ को देख कर ऐसा कहा जा सकता है कि एक दिन में रामलला के दर्शन कराना बहुत कठिन है। इसी कारण भक्तों को रामलला के दर्शन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए व्यवस्थाओं में उपयुक्त परिवर्तन किए गए हैं।”
ट्रस्ट की श्रद्धालुओं से अपील
महासचिव चंपत राय की तरफ से कहा गया है कि “यह हमारा सभी भक्तजनों से 15-20 दिन के बाद अयोध्या आने का निवेदन किया गया है। ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त अभी सुविधा से प्रभु के दर्शन कर सकें। इससे सभी को सुविधा मिल पाएगी। हमारे इस निवेदन पर जरूर विचार करें।”