Rana Sanga News : समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के बयान के बाद सियासत में घमासान मची हुई है। इस बीच करणी सेना ने राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा आवास पर हमला कर दिया है। सेना के कार्यकर्ता जबरन पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ते हुए रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला करना पहुंचे। यहां सांसद के घर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई।
आगरा में करणी सेना का बवाल
इस मामले पर न सांसद रामजीलाल सुमन के समर्थन एवं करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच काफी झड़प देखने को मिली। इस विवाद में पुलिस के ऊपर भी पथराव किया गया। जिसके बाद पुलिस को हालत संभालने के लिए लाठीचार्च का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने करणी सेना से जुड़े हुए कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन की मेवाड़ के शासक राणा सांगा के बारे में टिप्पणी का मुद्दा सोमवार को राजस्थान विधानसभा में भी उठा। इस दौरान सदन में खूब हंगामा देखने को मिला। भाजपा के विधायक श्रीचंद कृपलानी ने ‘पाइंट आफ इन्फोर्मेशन’ के जरिए कार्रवाई की मांग की।
#BreakingNews | यूपी
➡️आगरा में रामजी लाल सुमन के घर हमला
➡️करणी सेना से जुड़े लोगों ने बोला हमला
➡️पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प#RanaSanga #ramjilalsuman #Agra #KarniSena @agrapolice @UPGovt @samajwadiparty @Uppolice #jantantratv pic.twitter.com/G2CW3ReIxY
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 26, 2025
CM योगी ने राणा सांगा वाले बयान का दिया जवाब
समाजवादी पार्टी के नेता के राणा सांगा वाले बयान पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “क्या इतिहास सिर्फ यही लोग जानते हैं जो जिन्ना का महिमामंडन करते हैं? ये वही लोग हैं जो बाबर, औरंगजेब और जिन्ना का महिमामंडन करते हैं। देश, भारत की विरासत और भारत के महापुरुषों के प्रति इनके भाव क्या होंगे, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। इन्हें पलटी मारने में देर नहीं लगेगी। ये लोग महाराणा प्रताप, राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोविंद सिंह के बारे में क्या जानते हैं? औरंगजेब और बाबर की पूजा करने वाले और जिन्ना को अपना आदर्श मानने वालों से इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती।”
विवाद पर बोले सपा सांसद
राजा भैया ने सपा सांसद राम जी लाल के राणा सांगा पर बयान की निंदा की और कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा के विषय में जो अभद्र टिप्पणी की है, वो सत्य से परे तो है ही, हर देशभक्त, हर राष्ट्रवादी के लिए बहुत ही कष्टप्रद है। राणा संग्राम सिंह जिन्हें हम राणा सांगा के नाम से जानते हैं, उन्होंने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अनेक लड़ाइयाँ लड़ीं और जीतीं। महाराणा होते हुए भी युद्ध में सबसे आगे की पंक्ति में लड़ने वाले राणा सांगा ने शरीर पर 80 से अधिक घाव खाये, उनकी एक आंख और एक हाथ भी जाते रहे, लेकिन उनकी पीठ पर एक भी घाव नहीं था।”
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा के विषय में जो अभद्र टिप्पणी की है, वो सत्य से परे तो है ही, हर देशभक्त, हर राष्ट्रवादी के लिए बहुत ही कष्टप्रद है।
राणा संग्राम सिंह जिन्हें हम राणा सांगा के नाम से जानते हैं, उन्होंने राष्ट्र और… pic.twitter.com/5avt8LZiqj
— Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) March 24, 2025
राजा भैया ने आगे कहा कि “तुष्टिकरण के चलते हमारे महानायकों को खलनायक और गद्दार कहा जा रहा है। देश का दुर्भाग्य है कि औरंगज़ेब जैसे आततायी और बर्बर शासक का महिमामंडन करने के लिए कुछ लोग अपने ही महानायकों को छोटा दिखाने की होड़ में लगे हैं। कुंठित लोग राजनैतिक स्वार्थ वश, तुष्टिकरण के उद्देश्य से चाहे जो भी आरोप लगायें किंतु राणा सांगा देशभक्तों, राष्ट्रवादियों के लिए प्रातःस्मर्णीय रहेंगे, सम्मान और श्रद्धा के पात्र रहेंगे। कैसी विडंबना है जिसने अपने पिता को क़ैद किया, भाइयों की हत्या करके कुत्तों को खिला दिया ऐसे औरंगज़ेब को चाहने वाले भी इस देश में हैं, जो अपने ही महानायकों के गौरवशाली इतिहास को झुठला रहे हैं। इतिहास के सत्य पुनर्लेखन का युग आ चुका है।”
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब हो कि रामजी लाल सुमन ने कहा था, “भाजपा हमेशा से कहती है कि मुस्लिमों के अंदर बाबर का डीएनए है, तो फिर हिंदुओं के भीतर किसका डीएनए है? भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। तुम लोग बाबर की आलोचना करते हो, तो राणा सांगा की भी आलोचना करनी चाहिए।”