IPL 2025 Final News : आईपीएल 2025 का आज 3 जून मंगलवार को फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें टिकीं हुई है। इस टी20 लीग के फाइनल में इस बार ऐसी दो टीमें हैं, जिन्होंने पहले कभी ट्रॉफी नहीं जीती है। आज या तो विराट कोहली का आरसीबी का सपना पूरा होगा, यह फिर श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स इस लीग की चैंपियन बनेगी। लेकिन श्रेयस उस हार को नहीं भूले होंगे जो पिछले मुकाबले में उन्हें आरसीबी ने दी थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 100 रन बनाने के लिए भी तरसा दिया था।
मौसम बिगाड़ सकता है खेल
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाला है। फिलहाल मौसम भी इस मुकाबले पर असर डाल सकता है। वहीं 1 जून को भी पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला सवा दो घंटे देरी से शुरू होने वाला है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स दोनों के लिए मौसम मुश्किलें पैदा कर सकती है। टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करती नजर आएंगी।
क्या कहता है आरसीबी का इतिहास?
बता दें कि आरसीबी की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह साल 2009, 2011 और 2106 में फाइनल मुकाबला खेल चुकी है। लेकिन हर बार उसे हार ही मिली। 2009 में आरसीबी को डेक्कन चार्जर्स ने मात दी थी। जिसके बाद 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे हराया था। विराट कोहली की कप्तानी में साल 2016 में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दी थी।