Land for Job Scam News: ‘लैंड फॉर जॉब’ (जमीन के बदले नौकरी) (Land for Job Scam) से जुड़े मामले में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके परिवार की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इस मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल फाइनल चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए लालू यादव और उनके परिवार को सामान भेजा है।
लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी बेटी हेमा यादव और बेटे तेजप्रताप यादव समेत इस मामले में सभी आरोपियों को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तालाब किया है। CBI ने लालू यादव समेत 78 लोगों के खिलाफ इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट के आदेश के अनुसार सभी आरोपियों को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया गया है।
कोर्ट ने किया लालू यादव को तलब
दरअसल लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने बड़ा घोटाला किया है। उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के नाम पर अपने परिवार के सदस्यों के नाम जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई थी। इन जमीनों के बदले लोगों को लालू प्रसाद ने अलग-अलग जोन में नौकरियां दी गईं। आरोप है कि उन्होंने नौकरी के बदले लोगों से जमीनें बहुत कम दामों पर ली और उन्होंने गिफ्ट के रूप में इन्हें ट्रांसफर कराए है।
क्या है ‘लैंड फॉर जॉब’ मामला ?
इस मामले में सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच शुरू कर दी थी। जिसमें लालू यादव, उनके परिवार और अन्य लोगों पर धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस भी दर्ज किया गया था। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे कई बड़े आरोपी इस जांच के दायरे में आते चले गए। CBI ने इस कार्यवाई में कई अहम सबूत जुटाए हैं। 78 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्ज शीट दाखिल की। इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इसमें रेलवे के बड़े अफसर भी आरोपी पाए गए हैं।